Breaking News

‘पापा क्या आप मर जाएंगे?’, हमले के बाद तैमूर और जेह ने सैफ अली खान से किया ऐसा सवाल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने खुद पर हुए हमले को लेकर कई खुलासे किए हैं। हमले के बाद दिए पहले इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि करीना कपूर खान और बच्चे बुरी तरह घबरा गए थे। इस हमले के बाद तैमूर अली खान और जेह अली खान ने अपने पापा से कुछ सवाल किए थे।

तैमूर ने किया ये सवाल
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि उनका बड़ा बेटा तैमूर अली खान इस हमले से बहुत डर गया था। तैमूर ने हमले के बाद सैफ से पूछा कि क्या आप मर जाएंगे? इस पर सैफ ने कहा कि नहीं। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल में ऑटो रिक्शा से पहुंचे।

मदद मांग रही थीं करीना
सैफ ने कहा कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बहुत ही भावुक हैं, वे सैफ के साथ इस कठिन समय पर साथ रहे। सैफ ने कहा कि करीना कपूर खान इस दौरान लोगों से मदद की गुहार लगा रही थीं, लेकिन कोई भी उस समय जगा हुआ नहीं था। हमने एक दूसरे को देखा और मैंने करीना से कहा कि मैं ठीक हूं, मुझे कुछ नहीं होगा।

जेह ने दी प्लास्टिक की तलवार
सैफ ने बताया कि उनके छोटे बेटे जेह ने एक प्लास्टिक की तलवार उन्हें दी और कहा कि अगली बार जब कभी चोर आए तो आप इसे अपने बिस्तर के पास रखना। जेह आज भी कहता है, गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे बचाया।

डिनर पर गईं थीं करीना
सैफ ने बताया, “करीना डिनर के लिए बाहर गई थीं और मुझे सुबह कुछ काम था, इसलिए मैं घर पर ही रहा। वह वापस आईं, हमने बातचीत की और सोने चले गए। थोड़ी देर बाद, घरेलू सहायिका दौड़ के अंदर आई और कहा – ‘कोई घुसपैठिया है। जेह के कमरे में एक आदमी चाकू लेकर पैसे मांग रहा है।”

About News Desk (P)

Check Also

सूरज पंचोली ने फिल्म ‘Kesari Veer: Legends of Somnath’ के लिए की कड़ी ट्रेनिंग, सीखा युद्ध कौशल

Entertainment Desk। सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक ...