नागरिकता संशोधन अधिनियिम (CAA) को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मऊ में बवाल हो गया। CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने में आगजनी व तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणटोला थाना में आगजनी व तोड़फोड़ किया है। पुलिस थाने के कम्प्यूटर कक्ष व परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। कुर्सियां तोड़ी गईं। हजारों की संख्या में बताए जा रहे प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। घटना के बाद आग लगे स्थानों पर पुलिस ने पानी डालकर बुझाया नतीजतन प्रशासन ने मऊ में धारा 144 लागू कर आज सारे जिले में स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही एडीजी आशुतोष पांडे को मऊ भेजा गया है। मऊ में बिगड़े दशा की गंभीरता को देखते हुए आशुतोष पांडे को शासन ने मऊ भेजा।
एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को शासन ने शांति व्यवस्था कायम करने के आशुतोष पांडे को भेजा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। सड़कों पर पुलिस की गश्त लगातार जारी है। इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक के लिए बंद है। इस बीच 19 दिसंबर को यूपी में समाजवादी पार्टी ने CAA, NRC, महंगाई, महिला अपराध, किसानों की समस्याओं व बेरोज़गारी के मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।
यूपी में डीएम और एसपी को 7 दिन छुट्टी नहीं मिलेगी
उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में दिल्ली की जामिया विश्वविद्यालय में जमकर बवाल के बाद सोमवार को यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी व लखनऊ के दारुल उलूम नदवातुल उलेमा (नदवा कॉलेज) में भी विद्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। दशा के मद्देनजर जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों की छुट्टियां अगले 7 दिन के लिए निरस्त कर दी गई हैं। योगी सरकार ने कठोर रुख अपनाते हुए सारे प्रदेश में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने अब उप्र के सभी डीएम व एसपी की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। मेरठ, सहारनपुर ,अलीगढ़ व मऊ में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। सोशल मीडिया पर अफ़वाह को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा इंटरनेट सेवा बंद की गई है।
तिवारी ने सभी डीएम व पुलिस कप्तानों को आदेश दिया है कि अगले सात दिन तक कोई भी डीएम व एसपी-एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
एएमयू के बाद सोमवार को लखनऊ के नदवा कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। एएमयू में जहां विद्यार्थियों व पुलिस के बीच हुए प्रयत्न के बाद 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 56 लोग नामजद हैं। एएमयू विद्यार्थियों को छात्रावास खाली करने के कड़े आदेश दिए गए हैं।
नदवा कॉलेज का गेट पुलिस ने बंद कर दिया है। अंदर से विद्यार्थियों ने नारेबाजी की व पथराव भी किया। यूपी पुलिस महानिदेशक ओ। पी। सिंह ने बताया कि अलीगढ़, मेरठ व सहारनपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश में लखनऊ की घटना को छोड़ वैसे शांति बनी हुई है।
अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि 56 नामजद तथा कई अज्ञात विद्यार्थियों के विरूद्ध मुद्दा दर्ज किया है व 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सोमवार प्रातः काल से दशा बिल्कुल सामान्य हैं। एएमयू परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। एएमयू में पांच जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है, इसलिए विद्यार्थियों ने छात्रावास खाली करना प्रारम्भ कर दिया है। एएमयू के प्रॉक्टर अफीफुल्लाह खान ने बताया कि किसी भी विद्यार्थी को छात्रावास में रहने की अब इजाजत नहीं है। सभी विद्यार्थियों से छात्रावास खाली करने को बोला गया है।