Breaking News

पर्रिकर ने साबित किया बहुमत

गोवा में मनोहर पर्रिकर सरकार ने आज विश्वास मत हासिल कर लिया। विधानसभा में मुख्यमंत्री की ओर से रखे गये विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 22 मत मिले जबकि विपक्ष में 16 मत मिले। 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 21 का आंकड़ा होना जरूरी है जबकि पर्रिकर सरकार ने 22 विधायकों का समर्थन साबित किया है। विश्वास मत के समय सदन से एक कांग्रेस विधायक ने वाकआउट किया। मालूम हो कि है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 17 जबकि भाजपा को 13 सीटें मिली हैं लेकिन भाजपा ने अन्य दलों तथा निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाई। पहले राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था लेकिन कांग्रेस की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने गोवा सरकार को आज बहुमत साबित करने के लिए कहा था। विधानसभा का आज का सत्र सिर्फ विश्वास मत परीक्षण के लिए ही आहूत किया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...