Breaking News

यात्री वाहनों की बिक्री ढाई साल में सबसे कम, कमजोर मांग के कारण सालाना आधार पर 2.5 फीसदी घटी

मांग में नरमी व उच्च आधार प्रभाव के कारण देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई, 2024 में सालाना आधार पर 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 इकाई रह गई। यह इसका फरवरी, 2022 के बाद करीब ढाई साल का निचला स्तर है। उस समय 3,02,965 यात्री वाहन बिके थे। जुलाई, 2023 में यह आंकड़ा 3,50,355 इकाई था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, यात्री कारों की बिक्री भी पिछले महीने 12 फीसदी की गिरावट के साथ 96,652 इकाई रह गई।

दोपहिया वाहनों में 12.5 फीसदी का उछाल
दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 12.5 फीसदी बढ़कर 14,41,694 इकाई पहुंच गई। जुलाई, 2023 में 12,82,054 दोपहिया वाहन बिके थे। तिपहिया वाहनों की बिक्री 5.1 फीसदी बढ़कर 59,073 इकाई पहुंच गई। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 4.1 फीसदी की तेजी।

जुलाई 2024 के बिक्री आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए, SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, “हालांकि थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जुलाई 2024 में यात्री वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों में जुलाई 2023 की तुलना में कुछ गिरावट आई है।”

उन्होंने कहा, “औसत से अधिक बारिश और आने वाले त्योहारी सीजन से अल्पकालिक रूप से बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण क्षेत्र के लिए वित्तीय मदद के साथ समग्र आर्थिक विकास पर जोर देने वाले बजट की घोषणाएं मध्यम अवधि में ऑटो सेक्टर के लिए अच्छा संकेत हैं।”

About News Desk (P)

Check Also

एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस मामले में गूगल को राहत, सीसीआई के आदेश के खिलाफ याचिका सूचीबद्ध

गूगल ने गुरुवार सुप्रीम कोर्ट में बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस मामले में प्रौद्योगिकी क्षेत्र ...