Breaking News

80 साल की उम्र में माया गोविंद ने कहा दुनिया को अलविदा, मशहूर गीतकार का ऐसे हुआ निधन

बॉलीवुड  की मशहूर गीतकार माया गोविंद  अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो काफी समय से बीमारी से लड़ रही थीं लेकिन बहुत ही अफसोस की बात है कि वो अब जिंदगी की ये जंग हार गई हैं. माया गोविंद का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

माया गोविंद ने फिल्मों में अपनी शुरुआत फिल्म ‘आरोप’ से किया था. उन्हें इस फिल्म में ब्रेक निर्देशक आत्मा राम ने दिया था. और पहली ही फिल्म में माया ने ये साबित कर दिया था कि वो गीतों के मामले में बाकी लोगों से बिल्कुल अलग हैं. साल 1979 में आई फिल्म ‘सावन को आने दो’ फिल्म के ‘कजरे की बाती’ ने माया गोविंद को खूब लोकप्रियता दिलाई. इस गाने की वजह से लोग उन्हें जानने लगे थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, माया गोविंद ने न केवल फिल्मों के लिए बल्कि टीवी के लिए भी काफी काम किया. उन्होंने ‘महाभारत’ जैसे यादगार सीरियल के लिए गीत, दोहे और छंद लिखे. इसके अलावा उन्होंने ‘विष्णु पुराण’, ‘किस्मत’, ‘द्रौपदी’ और ‘आप बीती’ जैसे सीरियल्स के लिए लिखा और लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

About News Room lko

Check Also

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सामने आया राजकुमार राव का बयान, बोले- आप मशहूर हैं इसलिए इसकी…

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ ...