Breaking News

पेड़ से लटका मिला युवक , शिनाख्त नहीं

लखनऊ- राजधानी के हजरतगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मे एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला । शौच जा रहे एक मोची ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ख़बर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उन्नाव निवासी रामकिशुन पुत्र रामगुलाम हजरतगंज थानाक्षेत्र के बाबुनगर के झोपडपट्टी मे रहता है । रामकिशुन पेशे से मोची बताया जा रहा है । रामकिशुन ने बताया की सुबह नदी किनारे शौच जाते वक़्त उसने एक छिलबिल के पेड़ से एक युवक को लटकता देखा । रामकिशुन ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । ख़बर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी । मृतक काले रंग का टी शर्ट काले रंग की पायजामा व काले रंग पहना था । मृतक काले रंग की  गमछे से फाँसी पेड़ के सहारे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । पुलिस शिनाख्त के लिए आस पास थानों मे दर्ज गुमसूदगी रिकॉर्ड खंघाल रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार, एक फरार, 18 बाइकें भी बरामद

Roorkee। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह (Interstate bike thief gang) का भंडाफोड़ किया है। ...