लखनऊ-राजधानी मे गणतन्त्र दिवस का सुरूर चढ़ के बोल रहा है । कहीं रिक्शे वाले तिरंगे के प्रति अपना प्यार दिखा रहे तो कहीं बड़े कॉर्पोरेट कार्यालय तिरंगे को सम्मान दे रहे है । इसी क्रम मे राजधानी के एक गाँव वालों का तिरंगे के प्रति प्यार देखने को मिला । राजधानी के जरहरा गाँव मे गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष मे मेले का आयोजन किया गया । 26 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलने वाले इस मेले मे तरह तरह के संस्कृति कार्यक्रम देखने को मिला । मेले के तीसरे दिन गाँव के कलाकारों द्वारा रामलीला का नाटक प्रस्तुत किया गया । रामलीला में राजा जनक की बाज़ार व सीता जी का स्वंवर मुख्य आकर्षण रहा । वहीं मशहूर कलाकारों द्वारा शहनाई बादन को ग्रामीणों ने खूब सराहा । मेले के आयोजन मे संगठन मंत्री राम शंकर शुक्ला , समाज सेवी हेम बाबू निगम (शिब्बू),रजनीश राठौर ,उदय साहू ,मोनु ,लोधि ,सोनू वर्मा ,धीरज रावत ,आशीष ,शिव कुमार काका, की मुख्य भूमिका रही।
Loading...