Breaking News

गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष मे चार दिवसीय मेले का आयोजन

लखनऊ-राजधानी मे गणतन्त्र दिवस का सुरूर चढ़ के बोल रहा है । कहीं रिक्शे वाले तिरंगे के प्रति अपना प्यार दिखा रहे तो कहीं बड़े कॉर्पोरेट कार्यालय तिरंगे को सम्मान दे रहे है । इसी क्रम मे राजधानी के एक गाँव वालों का तिरंगे के प्रति प्यार देखने को मिला । राजधानी के जरहरा गाँव मे गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष मे मेले का आयोजन किया गया । 26 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलने वाले इस मेले मे तरह तरह के संस्कृति कार्यक्रम देखने को मिला । मेले के तीसरे दिन गाँव के कलाकारों द्वारा रामलीला का नाटक प्रस्तुत किया गया । रामलीला में राजा जनक की बाज़ार व सीता जी का स्वंवर मुख्य आकर्षण रहा । वहीं मशहूर कलाकारों द्वारा शहनाई बादन को ग्रामीणों ने खूब सराहा । मेले के आयोजन मे संगठन मंत्री राम शंकर शुक्ला , समाज सेवी हेम बाबू निगम (शिब्बू),रजनीश राठौर ,उदय साहू ,मोनु ,लोधि ,सोनू वर्मा ,धीरज रावत ,आशीष ,शिव कुमार काका, की मुख्य  भूमिका रही।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...