अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि पद्मावती के पहले ट्रेलर पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर वह बेहद खुश हैं। उन्होंने लोगों की प्रतिक्रिया को अनोखा और दुर्लभ बताया है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड से और सोशल मीडिया पर लोगों की काफी प्रशंसा हासिल हुई है। ट्रेलर में शक्ति और जबर्दस्त इच्छाशक्ति का मिश्रण दिखाया गया है। इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स का उनके प्रेम और प्रशंसा के लिए शुक्रिया अदा किया है। सिंह के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पद्मावती और शाहिद कपूर श्महारावल रतन सिंहश् का किरदार अदा कर रहे हैं। सिंह ने पोस्ट में लिखा है, श्उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमारे ट्रेलर की प्रशंसा की। इस तरह की प्रशंसा अद्भुत और दुर्लभ है।श् इसके बाद सिंह ने पद्मावती की टीम और अपने निर्देशक भंसाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके दृढ़ इरादे का सबूत है।
Tags actor Ranvir Singh Instagram Mumbai padmavati Sanjay Leela Bhansali
Check Also
बारिश में आम्रपाली और निरहुआ का रोमांटिक अंदाज़, 8 साल बाद भी इस गाने की दीवानगी बरकरार
निरहुआ के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के वो सुपरस्टार हैं, जिनके ...