कोलंबियाई कोच ओरलांडो रेस्ट्रेपो फीफा अंडर-17 विश्व कप के दूसरे मैच में भारत के प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने टीम के संयोजित डिफेंडरों की प्रशंसा की। भारत को ग्रुप ए के दूसरे मैच में कोलंबिया से 1-2 से हार मिली लेकिन मेजबान टीम के लिये यह फीफा विश्व कप में ऐतिहासिक गोल रहा। रेस्ट्रेपो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘भारत बढ़िया खेला। खिलाड़ियों और कोच को बधाई। उन्होंने काफी अच्छा बचाव किया और वे काफी संगठित थे। हमें लगा कि हमें गोल करने के मौके में थोड़ा धैर्य बरतना चाहिए था।’’
Tags Coach Orlando Restrepo Colombian FIFA Under-17 New delhi World Cup
Check Also
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहेगा इंग्लैंड दौरा, अब तक केवल इतने मैच ही जीत सका है भारत
भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली है। अगले महीने ...