Breaking News

लॉकडाउन को लेकर लोग नहीं दिखे गंभीर तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

देश के कई राज्यों में कोरोना के प्रकोप को लेकर लॉकडाउन कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद लोग इसे गंभीरत से नहीं ले रहे हैं, जिसे देखकर पीएम मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि, “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।”

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते मोदी सरकार ने देश में जहां 10 से अधिक राज्यों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तो वहीं सरकार ने कोरोना की जांच करने वाले लैबों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘खाद्य सुरक्षा से किसान समृद्धि की ओर बढ़ने का समय’; धनखड़ का कृषि उद्यमिता को और बढ़ावा देने पर जोर

चेन्नई:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस समय दो दिवसीय तमिलनाडु के दौरे पर हैं। यहां रविवार ...