- डाक्टर बनकर गरीब मरीजो की सेवा करना है उद्देश्य
जौनपुर. सीबीएससी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद पास होने वाले अधिकांश छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। सेंट पैट्रिक स्कूल की छात्रा प्रदीप्ति मिश्रा ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,उसे 94 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।
राजकालोनी हुसैनाबाद निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व एडीजीसी लालमणि मिश्र की पोती हैं प्रदीप्ति। पिता प्रदीप मिश्रा बिजनेसमैन हैं और मां पूनम मिश्र प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हैं। बेटी की सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
प्रदीप्ति ने कहा कि उसका उद्देश्य डाक्टर बनकर गरीब मरीजों की सेवा करना है।अन्य छात्रों को उसने संदेश दिया की कड़ी मेहनत और लगन से सफलता पाई जा सकती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल व कोचिंग के टीचर,मां-बाप समेत पूरे परिवार को दिया है।