Breaking News

विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में भोर की आरती देखने उमड़ा जनसैलाब, तस्वीरों में देखें- एक झलक

वाराणसी। चौदह वर्ष बाद लंका जीत कर अयोध्या लौटे भगवान राम के राज्याभिषेक की लीला रामनगर में अविस्मरणीय छटा की साक्षी बन गई। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला (Ramlila of Ramnagar) की भोर की आरती की झलक पाने के लिए आस्था का जन समुद्र उमड़ पड़ा। इस दौरान मानो पूरी काशी आरती का हिस्सा बनने के लिए पहुंच गई हो। जय श्री राम और हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

रतन टाटा की इस पूर्व प्रधानमंत्री को लिखी गई चिट्ठी वायरल, जानें क्या कहा था

विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में भोर की आरती देखने उमड़ा जनसैलाब, तस्वीरों में देखें- एक झलक

रामलीला में राज्याभिषेक की आरती के लिए बुधवार को तड़के रामनगर दुर्ग से अनंत नारायण सिंह राजपरिवार के सदस्यों व दरबारियों के साथ पैदल चल कर लीला स्थल अयोध्या मैदान पहुंचे। लगभग 5.45 बजे भगवान भाष्कर ने जैसे ही अपनी आंखें खोलीं तो माता कौशल्या ने अयोध्या के सिंहासन पर विराजमान श्रीराम व सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न तथा श्रीराम के चरणों में नतमस्तक भक्त शिरोमणि हनुमान की आरती उतारी।

Please watch this video also 

आरती के समय मशाल की रोशनी में किले से नंगे पांव काशिराज अयोध्या के लिए निकले तो धक्कामुक्की से कई बार असहज स्थिति बनी। भगवान के दर्शन की श्रद्धा में आतुर लोग टस से मस नहीं हुए। उस भीड़ में जहां तक नजर जाती सिर्फ लोगों के सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे।मेहताबी रोशनी में भगवान की आरती होने के साथ ही रामनगर का कोना-कोना हर- हर महादेव के गगनभेदी जयाकारों से गूंज उठा।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...