Breaking News

उबटन के रूप में बेसन का ऐसे करे प्रयोग आपकी त्वचा को मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

उबटन के रूप में बेसन का प्रयोग खूब किया जा रहा है बेसन को आप कई तरह से प्रयोग में ला सकती हैं

मुंहासे दूर करने के लिए:युवावस्था में अकसर मुंहासों की समस्या परेशान करती है बेसन के इस्तेमाल से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है चंदन बेसन  हलदी का उबटन मुंहासों को आने से रोकता है

पल में हटाए बाल:कई लड़कियां चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं इन्हें हटाने के लिए वैक्स का सहारा लेती हैं मगर आप नहीं जानतीं कि इस समस्या का निदान बेसन के पास भी है इस के लिए 2 चम्मच बेसन  बराबर मात्रा में सरसों का ऑयल मिला कर इस लेप को चेहरे पर लगाएं  हलके हाथों से मसाज करें इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं अनचाहे बाल हट जाएंगे

टैनिंग की समस्या में फायदेमंद:टैनिंग दूर करने के लिए 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, आधे नीबू का रस  थोड़े पानी को मिक्स कर लेप बनाएं इस लेप को प्रभावित हिस्सों पर लगाएं धीरेधीरे चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा

खुले रोमछिद्रों के लिए:त्वचा साफ रखने और रोमछिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन लाभकारी है इसके लिए बेसन में खीरे का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं कुछ देर सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें

औयली स्किन पर कमाल:अगर आप चेहरे पर बारबार औयल आने से परेशान हों तो बेसन  दही मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं  15 मिनट बाद इसे धो लें साफ, चमकती स्कीन पर सब की निगाहें टिकी रह जाएंगी

रूखी स्कीन के लिए:सर्दियों में रूखी स्कीन यानी ड्राई स्किन की समस्या बहुत आम हो जाती है इस के लिए बेसन में मलाई या दूध, शहद  1 चुटकी हलदी मिलाएं  इस फेस पैक को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं उस के बाद पानी से धो लें स्कीन में प्राकृतिक निखार आएगा  नमी भी बरकरार रहेगी

त्वचा को बनाए एकसार:बेसन हलके दागधब्बों  अनईवन स्किन टोन को दूर कर चेहरे को बेदाग बनाता है इस के लिए 1 चम्मच बेसन में दूध  गुलाबजल डाल कर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं  10 मिनट बाद पानी से धो लें

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...