Breaking News

एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

वं डीजल की कीमतों में सोमवार को फिर वृद्धि हुई है. तेल कंपनियों ने एक दिन के लिये दी राहत के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत में आज सोमवार को 0.05 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 0.13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है.

दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का दाम 80.38 रुपए से बढ़कर 80.43 रुपए प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल का दाम भी 80.40 रुपए से बढ़कर 80.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में इस समय डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है और दोनों ईंधन के बीच मूल्य अंतर अब बस 13 पैसे प्रति लीटर का रह गया है.

इस महीने देश में अब तक पेट्रोल 9.17 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. वहीं डीजल भी 11.14 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है. इससे पहले शनिवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल का भाव दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 23 पैसे, जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया था. डीजल की कीमत भी एक दिन पहले दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 18 पैसे, मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

6.4 अरब डॉलर के मूल्य पर हाशिकॉर्प का अधिग्रहण करेगी आईबीएम, कंपनी ने दी जानकारी

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स) 6.4 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर ...