Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा, जानिये आज के महानगरो का रेट

रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखने को मिली है. पेट्रोल  डीजल के दाम में लगातार चार दिनों से इजाफा देखने को मिल रहा है. आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के महानगरों में पेट्रोल के दाम में 06 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल के दाम में भी 6 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है. शनिवार को पेट्रोल के दाम में 08 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. आइए आपको बताते हैं कि आज आफको अपने शहर में पेट्रोल  डीजल के क्या भाव चुकाने होंगे-

पेट्रोल के दाम में हुआ इजाफा

आईओसीएल की बेवसाइट से मिली जानकारी के अनुसार आज देश की राजधानी नयी दिल्ली, मुंबई  कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 06 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद इन शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.03, 77.71  74.76 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अतिरिक्त चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 07 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी है, जिसके बाद यहां पेट्रोल का दाम 74.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है. नयी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

डीजल के दाम में हुई 06 पैसे की बढ़ोतरी

रविवार को भी डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है. आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 06 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस इजाफे के बाद नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता  चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.43, 68.62, 67.84  69.15 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. जानकारों की मानें तो डीजल के दाम में  भी इजाफा होने की उम्मीद है.

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...