Breaking News

12वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल दाम, जाने अपने शहर की नई कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 12वें ​दिन भी तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में इजाफा किया है. लॉकडाउन में ढ़ील देने के बाद से ही लगातार तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. देश में आज पेट्रोल 53 पैसे और डीजल की कीमतों में 64 पैसे का इजाफा हुआ है.
राजधानी दिल्ली में ​अब ​पेट्रोल 77.81 रुपये प्रति लीटर ​हो गया है वहीं, डीजल की कीमत 76.43 प्रति लीटर पर है. लगातार 12 दिनों की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 7 रुपये से अधिक बढ़ गई है.
 
आज की नई रेट लिस्ट
मुंबई में पेट्रोल 84.66 रुपये जबकि डीजल 74.93 रुपये ​की नई कीमतों के साथ पहले स्थान पर है.​ वहीं चेन्नई में पेट्रोल 81.32 रुपये जबकि डीजल की कीमत 74.23 रुपये है.​ ​कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल 79.59 रुपये और डीजल 71.96 रुपये के भाव पर है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...