Breaking News

जापान के पीएम शिंजो आबे के निमंत्रण पर टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोला कि वह जापान के पीएम शिंजो आबे के निमंत्रण पर टोक्यो ओलंपिक में जाने पर गौर कर रहे हैं. ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी ओलंपिक समिति व 2028 लॉस एंजिलिस खेलों के आयोजकों के सदस्यों के साथ मीटिंग के दौरान बोला किमुझे पीएम आबे ने आमंत्रित किया था व हम उसके बारे में तय करेंगे. उन्होंने बोला कि हम शायद जा सकते हैं. हम ऐसा करने की प्रयास करेंगे. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई व अगस्त में किया जाएगा.

चार वर्ष में एक बार आने वाला खेलों का ‘महाकुंभ’ ओलंपिक का आगाज इस बार जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से हो रहा है. ओलंपिक की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार करीब 206 राष्ट्रों के बीच 33 खेलों में 339 प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है.

गौरतलब है कि 2020 टोक्यो ओलंपिक की मशाल इस वर्ष 12 मार्च को ग्रीस में करीब 10 दिनों की मशाल रिले को खत्म करने के बाद विमान से जापान को सौंपी जाएगी, फिर 26 मार्च से जापान में मशाल रिले किया जाएगा. 24 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में प्रमुख मशाल जलाई जाएगी.

About News Room lko

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...