Breaking News

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर “फोटो विद प्लांट” एक्टिविटी

लखनऊ। “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर पर्यावरण से लोगो को जोड़ने के लिए सरल केयर फाउंडेशन ने ‘‘फोटो विद प्लांट” ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन किया। इसके जरिये लोगो को पर्यावरण और हेल्थ के प्रति लोगो को जागरूक किया।

इसमे हिस्सा लेने वालों ने घर और लॉन में लगे पौधों के साथ अपनी फोटो भेजी और बातया की कैसे वह इनकी देख रेख करते है। इससे उनका समय भी काटता है और उनको ताजी हवा भी मिलती है जिससे वह सभी स्वस्थ रहते है।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉक डाउन की घोषणा करके लोगो को 21 दिन अपने घरों में सुरक्षित अपने घरों में रहने के लिए कहा। जिससे लोग किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आ सके। घर मे रहते हुये लोग तनावग्रस्त ना रहे इसके लिए सरल केयर फाउंडेशन “हर दिन एक नई एक्टिविटी” की शुरुआत की।

“सरल केयर फाउंडेशन” अपने वाट्सअप ग्रुप में ऑन लाइन एक्टिविटी करता है । हर शाम दिन भर की एक्टिविटी की फोटो या वीडियो संस्था के पेज पर अपलोड़ किये जाते है जिससे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को हौसलाअफजाई हो सके।

फोटो विद प्लांट में हिस्सा लेने वाले : रुचि रास्तोगी, रानू सिंह, शरद अग्रवाल, अंजली श्रीवास्तव, श्रीमती विजय लक्ष्मी, रुचि त्रिपाठी, विनीता श्रीवास्तव, बीना वर्मा, रीना त्रिपाठी, सुभाष मिश्रा, लुबना क्षितिज, प्रथमेश दीक्षित, तान्या मिश्रा, शास्वत पाठक, रागिनी दीक्षित, कोमल महेंद्रू, अमृता पुंडीर, कीर्ति चोपड़ा, संचिता, मधु पाठक, युक्ता अवस्थी, अवि , गौरी, पर्निका श्रीवास्तव, रजनी मध्यान, संगीता सिंह, अनुन्या, ललिता प्रदीप, मेघा जलोटा, रेहाना परवीन, दीपिका अग्रवाल, स्वाति अहलूवालिया, अजीता सिंह, राजश्री नीरज, रुद्र सिंह, नेहा सिंह, शक्ति वाजपई, शिवानी सिंह, आराध्या अवस्थी, अरुणा सक्सेना, दीक्षा जैन, माधुरी सक्सेना, अर्चना गोस्वामी, रचना अग्रवाल, शिखा उपाध्याय, स्नेहिल पांडेय, सुराभी शर्मा, तनू कपूर, शिखा शुक्ला,

रश्मि सिंह, काव्यंजली सिंह चौहान, अमिता सिंह, नमिता गुप्ता, रेनू अग्रवाल, डाक्टर मृणालिनी शाही, रीता सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, नविता श्रीवास्तव, नीलम पोरवाल, रितु सिंह गौर, मनोज सिंह चौहान, नेहा सिंह, सुरभि तिवारी, शर्मिला सिंह, सावी अहलूवालिया, ज्योति सिंह,

ममता सिंह, सुधा चौधरी, डाक्टर श्वेता सिंह, संगीता रास्तोगी, झूमा बनर्जी, ऋचा श्रीवास्तव, शैली द्विवेदी, अनुराधा चंदेल ‘ओस’, अलका सहाय, स्वरा त्रिपाठी, मनीषा दोहरे, सुनीता राय, आकांक्षा शुक्ला, श्रद्धा वाजपेयी, दिशा वाजपेयी, शुभम अग्रवाल प्रमुख थे।

About Samar Saleel

Check Also

किसी एप के जरिए ले रहे हैं लोन, तो ये गलतियां कभी न करें; वरना चपत लगना तय

अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग काम करते हैं। कोई नौकरी करता ...