Breaking News

SBI ने ब्‍याज दर 0.35 फीसदी घटाया, सस्‍ता होगा होम और कार लोन की ईएमआई

सार्वजनिक क्षेत्र और देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई ने सभी अवधि के मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.35 फीसदी की कटौती किया है।

इसके साथ ही बैंक का एक साल का एमसीएलआर 7.75 फीसदी से घटकर अब 7.40 फीसदी पर पहुंच गया है। स्‍टेट बैंक की ओर से की गई ये कटौती 10 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो जाएगी।

एसबीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी का मंगलवार को दी गई है।

गौरतलब है कि इसके पहले बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क आधारित लोन की ब्याज दर में भी भारी कटौती की थी।

उल्‍लेखनीय है कि सबीआई ने इससे पहले रेपो रेट में 0.75 फीसदी कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देने का ऐलान किया था, जो एक अप्रैल 2020 से प्रभावी हो गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...