Breaking News

इस मैच के लिए गुलाबी रंग में रंगा ईडन गार्डंस, शेख हसीना जिसका बनेंगी हिस्सा

गुलाबी रंग में रंगे इस शहर में राजनीति से लेकर क्रिकेट के मैदान के दिग्गजों से सजी दीर्घाओं, खचाखच भरे ईडन गार्डंस पर विराट कोहली की टीम ने दिन रात का पहला टेस्ट खेलने कदम रखा तो जबरदस्मा‍त हौल ने ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ सौरव गांगुली का वादा पूरा कर दिखाया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टॉस से पहले ईडन गार्डंस की घंटी बजाई. मैच को असली रंग हालांकि कोलकाता के क्रिकेटप्रेमियों ने दिया, जिनका उत्साह आज सातवें आसमान पर था. लगातार ना नुकुर के बाद भारत ने आखिर दिन रात का पहला टेस्ट खेलने पर रजामंदी जताई.

इसके सूत्रधार रहे कोलकाता के लाड़ले और बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली. पहले चार दिन के टिकट बिक चुके हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि मूल दाम से पांच गुना की कीमत पर टिकटों की कालाबाजारी हो रही है. अधिकांश दर्शक गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आए हैं और ऐसा लग रहा है मानो कोई मैच नहीं बल्कि मेला लगा हो. इस तरह का उत्साह भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेले गए टेस्ट में देखने को मिला था. बीसी राय क्लब हाउस में आगंतुकों के स्वागत के लिए गुलाबी कारपेट बिछाया गया है. चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ओलंपिक हीरो निशानेबाज अभिनव बिंद्रा समेत कई नामचीन खिलाड़ी भी यहां पहुंचे हैं. करीब 50 मैदानकर्मियों ने गुलाबी कपड़े पहने हुए हैं और एक बड़ा गुलाबी गुब्बारा हवा में लहरा रहा है. हसीना और ममता ने टॉस से पांच मिनट पहले स्टेडियम में कदम रखा, जिनके साथ बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया थे. पुलिस बैंड ने उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की. टास चांदी के सिक्के से हुआ जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...