पीएम इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए संसद सत्र बुलाया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आर्मी एक्ट में संशोधन करने के लिए बिल पेश कर सकते हैं। बता दें कि जनरल बाजवा को तीन वर्ष का विस्तार दिया गया था। इस निर्णय पर सरकार को उच्चतम न्यायालय से चेतावनी मिली थी। न्यायालय ने बोला था कि आर्मी एक्ट में जनरल बाजवा के विस्तार के लिए प्रावधान नहीं है। न्यायालय ने इस विस्तार को छह माह कर दिया था। सरकार को इसे लेकर छह महीने के भीतर संसद में कानून बनाने को बोला था।
पाक मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पीएम इमरान खान ने बुधवार को संविधान व आर्मी एक्त में प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी देने के लिए एक कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की। मुद्दे पर विपक्ष के साथ सहमति बनाने के बाद सरकार शुक्रवार को संसद में संशोधन बिल भी पेश करेगी. बाजवा इस वर्ष 60 वर्ष के हो जाएंगे।
अपने बयान में बुधवार की मीटिंग में भाग लेने वाले एक कैबिनेट मेम्बर ने बोला कि विस्तार के मुद्दे में सेना प्रमुख की अधिकतम आयु सीमा 64 साल बढ़ाने का आह्वान किया गया है। हालांकि, सेना प्रमुख की नियमित आयु सीमा 60 साल होगी। इसके अलावा, उन्हें विस्तार दिए जाने पर पीएम अंतिम फैसला लेंगे। पीएम इमरान खान ने 19 अगस्त, 2019 को बाजवा के कार्यकाल को व तीन वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय किया था।