Breaking News

पिछले 10 वर्षों में पहली बार सर्दी के कहर से बेहाल हुआ बिहार, आगे ऐसा रहेगा मौसम

 भारत में दिनों दिन बढ़ती जा रही ठंड कि मार से आज हर जिला व प्रदेश प्रभावित हुए है वहीं बिहार में सर्दी का कहर जारी है। जंहा पिछले 10 वर्षों में यह पहला ऐसा मौका है जब 15 दिनों से लोग ठंड से परेशान हैं। वहीं पटना व गया में रिकॉर्ड सर्दी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गया में हल्की, जबकि सहरसा, नवादा, बेगूसराय सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई। प्रदेश की राजधानी पटना सहित कई जगहों पर दोपहर तक बादल छाए रहे।

मौसम विभाग का बोलना है कि शीतलहर के कारण पटना के जिलाधिकारी ने शहर के सभी 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 5 जनवरी 2020 तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। वहीं यह आदेश व्यक्तिगत व सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा। जंहा इससे पहले जिलाधिकारी ने ठंड के कारण 2 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया था। वहीं अब शीतलहर व कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ रही है।

About News Room lko

Check Also

आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी विकल्प चुनने की खुली छूट

लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य बनाने के लिए योगी सरकार ने ...