Breaking News

पीएम मोदी ने ग्रेगोरियस जोसेफ को कैथोलिकोस नियुक्त होने पर दी बधाई, नई शुरुआत की जताई उम्मीद

New Delhi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को लेबनान में भारतीय दूतावास से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें पीएम मोदी ने मोर ग्रेगोरियस जोसेफ (Mor Gregorius Joseph) को भारत में जैकोबाइट सीरियाई ईसाइयों के नए कैथोलिकोस के रूप में नियुक्त होने पर बधाई दी। बता दें कि यह नियुक्ति बेरूत में हुई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस (KJ Alphons) की अगुआई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था, जिसमें पूर्व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, लोकसभा सांसद बेनी बेहनन और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

पुलिस के बाद अब टी-सीरीज के निशाने पर कुणाल कामरा! पैरोडी पर ठोका कॉपीराइट दावा?

पीएम मोदी ने ग्रेगोरियस जोसेफ को कैथोलिकोस नियुक्त होने पर दी बधाई, नई शुरुआत की जताई उम्मीद

कैथोलिकोस ने भारत सरकार को किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को इस खास अवसर पर पढ़ा गया और इसके साथ ही कैथोलिकोस ने भारत सरकार का धन्यवाद किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी ग्रेगोरियस जोसेफ को बधाई दी और उनके नेतृत्व में समुदाय के विकास और सद्भाव की कामना की।

बता दें कि यह समारोह बेरूत के पैट्रिआर्कल कैथेड्रल में आयोजित हुआ, जहां मोर ग्रेगोरियस जोसेफ को 81वें कैथोलिकोस के रूप में अभिषेकित किया गया। उन्होंने दिवंगत बेसिलियस थॉमस I का स्थान लिया, जिनका पिछले साल निधन हो गया था। समारोह में एंटिओक और पूरे पूर्व के पैट्रिआर्क इग्नाटियस एफ्रेम II ने नेतृत्व किया। कैथोलिकोस, पैट्रिआर्क के बाद चर्च का दूसरा सबसे बड़ा अधिकारी होता है।

केरल के सीएम ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट में कहा गया कि पैट्रिआक और कैथोलिकोस ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी मोर ग्रेगोरियस जोसेफ को बधाई दी, जिन्हें अब ‘बेसिलियस जोसेफ I’ के नाम से जाना जाएगा। साथ ही विजयन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत में जैकोबाइट सीरियन क्रिश्चियन चर्च के कैथोलिकोस के रूप में नियुक्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई। उनकी नई भूमिका में सफलता की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि उनका नेतृत्व समुदाय के प्रगति और सद्भाव के प्रयासों को मजबूत करेगा।

About News Desk (P)

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...