Breaking News

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- डरेंगे नहीं और दे डाली बड़ी चेतावनी…

आगरा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) गुरुवार को आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन (Member of Parliament Ramji Lal Suman) के आवास पर पहुंचें। उनके आगमन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी। शिवपाल सिंह यादव का काफिला यहां पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।

‘मुस्कान के परिवार की भूमिका संदिग्ध’… बेटी पीहू को लेकर चाचा ने कही ये बात

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- डरेंगे नहीं और दे डाली बड़ी चेतावनी...

शासन-प्रशासन के इशारे पर हुआ हमला

शिवपाल यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं। उनके घर पर शासन-प्रशासन के इशारे पर हमला हुआ। कई किलोमीटर दूर से हमलावर गाड़ियों से चलकर यहां तक पहुंचे। पुलिस चाहती तो उन्हें रोक सकती थी।

सौहार्द बिगाड़ना चाहती है भाजपा

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन लोगों ने कहीं विकास कार्य किया नहीं। महंगाई रोक नहीं पाए। रोजगार दे नहीं पाए। उन्होंने कहा कि झुकेंगे नहीं, मुकाबला करेंगे। इनकी दबंगई को बर्दाश्त भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इसी तरह के मुद्दों के उठाकर सौहार्द बिगाड़ना चाहती है। ये लोग दलित विरोधी हैं, अल्पसंख्यक विरोधी हैं।

About News Desk (P)

Check Also

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है। यह ...