राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Champions of the Earth (चैंपियंस ऑफ द अर्थ) के पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया। चैंपियंस ऑफ द अर्थ के पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चैंपियंस ऑफ द अर्थ का सम्मान पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारत की जनता की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
ये भी पढ़ें –गृहमंत्री का इस्तीफ़ा लेने से President Macron ने किया इंकार
Champions of the Earth : पर्यावरण क्षेत्र का सबसे बड़ा
बता दें, संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों को संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण क्षेत्र में दिये जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान दिया गया है। बता दें भारत के प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों दुनिया के उन छह प्रबुद्ध लोगों में हैं जिन्हें पर्यावरण में बदलाव लाने के लिए ‘चैंपियंस आफ द अर्थ अवॉर्ड’ देने की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें – यूथ ओलंपिक : भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी Manu Bhaker
The world needs bold leadership on #climateaction. I thank India for setting an example and was pleased to present Prime Minister @narendramodi with the Champions of the Earth Award pic.twitter.com/QchKIOVdQP
— António Guterres (@antonioguterres) October 3, 2018
ये भी पढ़ें – Tapan Agnihotri : शिक्षा नीतियों में बदलाव के लिए मुहिम
ये भी पढ़ें – सरकार Farmers की अधिकांश मांगें मानने को तैयार