Breaking News

ध्यान गुरु एसएन गोयनका का जन्मशताब्दी समारोह; पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान गुरु एसएन गोयनका को उनके जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एकजुटता की भावना, एकता की शक्ति विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है। आचार्य एस.एन गोयनका जी के जन्मशताब्दी समारोह में आप सभी ने वर्ष भर इसी मंत्र का प्रचार-प्रसार किया है। आचार्य एसएन गोयनका का व्यक्तित्व निर्मल जल की तरह शांत और गंभीर था। एक मूक सेवक की तरह सात्विक वातावरण का संचार करते थे। एक जीवन-एक मिशन के परफेक्ट उदाहरण के रूप में उनका एक ही मिशन था- विपश्यना।

About News Desk (P)

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...