Breaking News

पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार में यूपी के इन 5 चेहरों को मिली बड़ी जगह, मिशन 2022 पर रहेगी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में होने वाला यह पहला कैबिनेट विस्तार होगा। केंद्र में होने वाले इस कैबिनेट विस्तार में उत्तर प्रदेश से चार से पांच चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सोशल इंजीनियरिंग का खास ध्यान रखा गया है. यूपी को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए कैबिनेट विस्तार में भी इसका खास ध्यान रखा गया है.

आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, इस मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर अब लगभग साफ हो गयी है. कहा जा रहा है कि कुछ मौजूदा मंत्रियों को चुनावी समीकरण और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन भी दिया जा सकता है.

इस विस्तार में राजनीतिक समीकरण के लिहाज से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन होगा। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। यहां की राजनीति में ओबीसी का खासा प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

बहेड़ी पालिकाध्यक्ष ने पिंक बूथ पर डाला वोट, पीलीभीत में रूस की महिला ने भी किया मतदान

पीलीभीत :  पीलीभीत-बहेड़ी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है। इसे ...