एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लेकर मशहूर है कि वो अपनी बात काफी खुलकर बोलती हैं फिर वो चाहे कोई भी हो। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जो कि काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि, ”दो तरह के ट्रोल्स होते हैं. एक में लोग आपको अपने विचारों के लिए ट्रोल करते हैं और एक है दो रुपये की ट्रोलिंग, जिनकी मैं बिल्कुल भी परवाह नहीं करती. देश में बहुत बेरोजगारी है. कुछ लोगों के पास काम नहीं है.”
“तो ऐसे लोग ट्रेंडिंग हैशटैग्स से पैसे कमाते हैं. पहली कैटेगरी श्रेणी में आने वाले लोग चाहते हैं कि आप हर चीज को लेकर मुखर रहे, भले ही आपको उस चीज का ज्ञान हो या नहीं. ये बस आपको हर वक्त फटकारना चाहते हैं.
दरअसल ऋचा चड्ढा ने एक ट्रोलर जिसका नाम प्रभात दुबे है.. को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जवाब दिया है। गौरतलब है कि इस ट्रोलर ने ऋचा चड्ढा के रिलेशनशिप को लेकर लिखा था कि.. ‘तुम्हारा बॉयफ्रेंड मुसलमान है, मैं समझ सकता हूं कि तुम एंटी बीजेपी और आरएसएस बन रही हो।’