Breaking News

कवयित्री पूजा ‘बहार’ ने अनाथ बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन

हिंदी और भोजपुरी भाषा की उत्कृष्ट कवयित्री पूजा ‘बहार ‘ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विराटनगर (नेपाल) आभा अनुपमा फाउंडेशन के बैनर तले एंव दुहबी (सुनसरी) के अनाथआश्रम के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

इसके पीछे पूजा का मनाना हैं कि खुशियां बाँटने से दुगनी होती है और दुःख बांटने से आधा होता है। इसलिए “खुद जिए सबको जीना सिखाये, अपनी खुशियां चलो बाँट आये।” अपना जन्म दिवस अनाथ एवं असहाय बच्चों के साथ मनाकर उन्हें हार्दिक प्रसन्नता एवं आत्मिक संतुष्टि की अनुभूति हुई।

उन्होंने कहा, अगर हम सभी अपनी खुशियों में ऐसे लोगों को शामिल कर लें जिनके जीवन में छोटी छोटी खुशियों का आभाव रहता है। तब यकीन मानिए उनके चेहरे की ख़ुशी आपके हर उत्सव को महोत्स्व में बदल देगी।

About Samar Saleel

Check Also

अगर आप एचएमपीवी संक्रमण का शिकार हो जाएं तो क्या करें, कौन सा टेस्ट कराएं? यहां जानिए सबकुछ

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के देशभर में बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में पहला ...