Breaking News

पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के साथ 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

औरैया। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सौ लीटर कच्ची शराब एवं 80 क्वार्टर व 30 पाउच देशी नाजायज शराब बरामद करने के साथ 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना औरैया क्षेत्र में अभियुक्त रमेश निवासी भरसेन व गणेश निवासी मोहल्ला ब्रह्मनगर के पास से 35 लीटर, राजा चैहान व रोशन निवासीगण मोहल्ला बनारसीदास, रमेश निवासी उमरैन एरवाकटरा एवं राजकुमार निवासी सुंदरीपुर के पास से 10-10 लीटर, ऐरवाकटरा क्षेत्र में अभियुक्त अमीर हुसैन उर्फ रोजी निवासी एरवाकुइली के पासे से 5 लीटर, बेला क्षेेत्र में अभियुक्त राम किशोर व ईबू निवासी पुसौली बिधूना के पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब, अछल्दा क्षेत्र में अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू निवासी नगला भगत व ज्ञान सिंह निवासी नगला दरियाव के पासे से 25-25 क्वार्टर, अयाना क्षेत्र में अभियुक्त शिवम निवासी तिवरलालपुर के पास से 15 क्वार्टर एवं अजीतमल क्षेत्र में अभियुक्त लक्ष्मण सिंह निवासी शास्त्रीनगर बाबरपुर के पास से 15 क्वार्टर देशी नाजायज शराब बरामद की गयी है। इसके अलावा अजीतमल क्षेत्र में ही अभियुक्त मोहर सिहं निवासी अलीपुर के पास से 30 पाउच कच्ची शराब बरामद करने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...