Breaking News

Police ने पकड़े 4 स्थायी वारंटी, उठ रहे सवाल

पुलिस ने चाचौड़ा में पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहे 4 स्थाई वारंटियों को पकड़ा है। दरअसल वारंटी रोडूलाल आहिरबार पुत्र नाथूलाल, राजन उर्फ राजेन्द पुत्र रोडूलाल आहिरबार, गोकुल आहिरबार पुत्र रोडलाल, अयोध्या बाई पति रोडलाल आहिरबार निवासीगण रुपाहेडी थाना चाचौड़ा में 5 साल से फरार चल रहे थे।

  • पुलिस ने उन्हें चलाये गये अभियान के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।

Police की इस कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने गुना जिले में चार वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

  • सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाये गये अभियान में जिन चार आरोपियों को पकड़ा गया और जो चार्ज लगाये गये थे, उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक गुना ने चलाया स्थायी वारंट तामीली अभियान

पुलिस अधीक्षक गुना की ओर से चलाये गये स्थायी वारंट तामीली अभियान में एसडीओपी चाचौड़ा अलीम खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक भागीरथ शाक्य, म.आर अमरकली उईके, आर.रामनिवास शर्मा, आर अभिषेक पाराशर, आर दीपक दोहरे, आर नवनीत कनेरिया, आर दीपू बाथम शामिल रहे।

  • टीम ने बीनागंज बस स्टैण्ड से आरोपी वारंटी रोडूलाल आहिरबार पुत्र नाथूलाल, राजन उर्फ राजेन्द पुत्र रोडूलाल आहिरबार, गोकुल आहिरबार पुत्र रोडलाल, अयोध्या बाई पति रोडलाल आहिरबार को गिरफ्तार किया है।।

यह खबर भी देखें—

Sunil Bansal ने भाजपाइयों को 2019 के लिए जुटने का किया आह्वान

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...