Breaking News

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त किये गिरफ्तार, तमंचा, मोबाइल व नगदी की बरामद

बिधूना। कस्बा बिधूना में शनिवार की शाम बाइक सवार चार लुटेरों ने एक युवक को रोक कर उससे मोबाइल व 22 सौ रूपए छीन लिये थे। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनका चालान न्यायालय के लिए किया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना बिधूना क्षेत्र के गांव पुर्वा पसी निवासी सोनू पुत्र राम सिंह शनिवार की शाम कस्बा के भरथना रोड़ पर किसी काम से जा बृज हाॅस्पिटल के सामने खड़ा था। तभी बाइक सवार चार अभियुक्तों ने उसे धमकी देते हुए तमंचा लगाकर उसकी जेब में रखे रेडमी मोबाइल व 22 सौ रूपए छीन कर भाग गये थे। बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।

बताया जिसके बाद थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लूट में संलिप्त अभियुक्तों अभियुक्तों रमन चौहान पुत्र सुदीप सिंह व लक्ष्मण सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासीगण लोहिया नगर बिधूना एवं विक्रम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र श्याम बाबू व सुनील उर्फ गुर्जर पुत्र सुरेश यादव निवासीगण डाक बंगला के पास बिधूना को डाक बंगला के पास गिरफ्तार कर लिया।

जिनके पास से घटना में लूटे गये 15 सौ रुपए व रेडमी मोबाइल के अलावा अभियुक्त रमन चौहान के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। बताया कि अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार व मुनीष के अलावा कांस्टेबल सर्वेन्द्र, जितेन्द्र सिंह व भूपेन्द्र सिंह शामिल थे। इस मौके पर अपराध निरीक्षक श्रीकेश भारती मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...