लखनऊ। पिछले 60 वर्षों से अधिक समय से निकलने वाली भगवान जगरनाथ रथ यात्रा भले ही ना निकली हो लेकिन भक्तों में अपने भगवान जगन्नाथ के प्रति हर्षोल्लास का भाव मंदिर परिसर के अंदर देखते ही बन रहा था। श्री रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जगन्नाथ का पंचाभिषेक करके किया उसके बाद श्री भगवान को श्वेताम्बर वस्त्र के साथ चांदी के मुकुट धारण कराया गया फिर महाआरती समय श्री राधा माधव सेवा संस्थान के विधायक नीरज बोरा, अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, वरिष्ट उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जायसवाल, लालता प्रसाद, गोविंद साहू, माया आनंद, राकेश साहू, श्याम जी साहू, दिनेश अग्रवाल ने की।
सुनेरी थाल में सजाकर 56 प्रकार के व्यजनों का भोग लगाया गया जिसमें लड्डू, पेड़ा, बर्फी, दूध से निर्मित मिठाइयों, मौसमी फलों आम, अनार, केला, पपीता, सेब का भोग लगाया गया।
प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि इस बार हजार से अधिक जरूरतमन्दों व श्रमिकों को प्रसाद भोग वितरण के साथ मास्क दिया तथा साथ ही घर-घर श्री जगन्नाथ भगवान का प्रसाद भक्तो द्वारा वितरित किया गया। पूरे कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण किया जिससे देश विदेश घर बैठे भक्तो को दर्शन कराया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, राकेश साहू,मुकेश शुक्ला, घनश्याम अग्रवाल गुड्डा, अभिषेक खरे, अजय त्रिपाठी मुन्ना, मनीष गुप्ता, श्याम जी साहू, दीपक महरोत्रा, दिनेश अग्रवाल, माया आनंद, गोविंद साहू, अनुराग साहू, मनोज सिंह पुजारी बाबा उपस्थित रहे।