औरैया। बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने नारी सशक्तिकरण को लेकर रैपिड ग्लोबल स्कूल में नारी सशक्तिकरण को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत रैपिड ग्लोबल की छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता किया।
इस दौरान एक छात्र द्वारा पूछने पर कि यदि हमको कोई परेशान करता है और उसकी शिकायत पुलिस से करने के बाद क्या हमें बार बार थाने पर भी जाना होगा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं उसपर सूचना देने वाली बहन-बेटी की पहचान गुप्त रखी जाती है। और ना ही आपको कभी थाने पर बुलाया जाएगा।
वहीं महिला प्रभारी सुनीता यादव ने उपस्थित सभी छात्राओं को अपना नंबर नोट कराते हुए कहा कि कभी भी जरूरत हो तो मुझे आप लोग मेरे नंबर पर कॉल करके मदद ले सकती हैं। कार्यक्रम में मौजूद क्राइम इंस्पेक्टर निर्भय चन्द्र ने कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर निर्भय ग्रुप के कुनाल तिवारी, स्कूल प्रबंधक अनुपम भदौरिया समेत स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापक व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर