लखनऊ. नए डीजीपी साहब के फरमान भी राजधानी पुलिस के लिए शायद बेमतलब साबित हो रहे हैं,इसकी एक बानगी तालकटोरा क्षेत्र में देखने को मिली।
तालकटोरा थाना अंतर्गत राजाजी पुरम निवासी सुधीर गुप्ता की ई ब्लॉक में चाट की दुकान है। उक्त दुकान को लेकर सुधीर का दुकान मालिक से काफी समय से विवाद चल रहा है,जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
आज उक्त दुकान को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया।सूचना पर पहुंची तालकटोरा पुलिस के सिपाही अतुल पाण्डेय व दो अन्य सिपाहियों ने बीच सड़क पर सुधीर गुप्ता को बेरहमी से डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जिससे सुधीर गुप्ता के शरीर पर गंभीर चोटें आ गयी। सुधीर गुप्ता का आरोप है कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से भी करने की बात कही।घटना के बाद राजाजी पुरम के दर्जनों व्यपारियो ने तालकटोरा थाने पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।