सलोन/रायबरेली। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में मंगलवार को फरियादियों ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विद्युत बिल व राजस्व की समस्याये प्रमुख रूप से देखने को मिली। वहीं फरियादियों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने के बाद फरियादियों ने उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मामले का निस्तारण करने की मांग की।
जिसपर उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने मौजूद विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सभी प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35शिकायती पत्रों में मात्र दो शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया।
जिसमें राजस्व विभाग के 10, पुलिस की 13, विकास की 09,विद्युत विभाग की 01, वन निगम की दो शिकायती पत्र प्राप्त हुए।इस मौके पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी सहित तहसील स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा