Breaking News

पुलिस ने किया हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी अरेस्ट

फिरोजाबाद। जनपद की जसराना पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसमे भारी संख्या में बने,अधबने असलाह और उन्हें बनाने के लिए यूज़ किये जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इस कार्यवाई में पुलिस ने गिरोह से जुड़े 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अभियुक्त उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में असलाह की तस्करी करते थे। इसके पहले ये तीनों एटा व आगरा से जेल भी जा चुके हैं। पुलिस को पिछले कई दिनों से अवैध हथियार बनाने की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर एसएसपी ने टीम बनाकर धरपकड़ की कार्यवाही शूरु की।

पुलिस की कार्यवाही के दौरान जसराना क्षेत्र में खेतों के अंदर हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 35 से ज्यादा बने व अधबने हथियार समेत उपकरण बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी यूपी के कई जिलों में हथियारों की तस्करी कर चुके हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का इनाम दिया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...