Breaking News

ये गाउन पहन कर उर्वशी रौतेला चार कुर्सियों पर बैठने के लिए हुई मजबूर

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार असम के गुवाहाटी में किया गया। जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। इस दौरान अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बोल्ड रेड कलर का गाउन पहना। उनके गाउन की काफी चर्चा हो रही है। उर्वशी को समारोह में बैठने के लिए चार कुर्सियों जितनी जगह लेनी पड़ी।

उर्वशी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। वो आगे की पंक्ति में बैठी नजर आ रही हैं। हैवी गाउन के साथ उर्वशी एक सोफे पर बैठी हैं। वहीं उनके गाउन को संभालने के लिए दो तीन फैशन असिस्टेंट नजर आ रहे हैं, जो गाउन को आगे से सही कर रहे हैं। तस्वीर में उर्वशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

उर्वशी का गाउन जिस तरह से उनकी टीम संभाल रही है इसके लिए उन्होंने उनका शुक्रिया किया है। उर्वशी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘बगैर मेरी शानदार टीम के इसे संभाल पाना मुश्किल है। रेड कार्पेट पर अभी तक का मेरा सबसे हैवी गाउन। बैठने के लिए चार कुर्सियां लेनी पड़ीं।’

उर्वशी की इस ड्रेस पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- ‘हमारा ब्लैंककेट भी इससे छोटा होता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘कितने लोगों की जगह लेकर बैठी हो?’ एक यूजर ने कहा- ‘कंबल लेकर क्यों आई हो?’

About News Room lko

Check Also

कौन है सिमर भाटिया – अक्षय कुमार से क्या है रिश्ता – फिल्म इक्कीस से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू

Entertainment Desk। सिमर भाटिया (Simar Bhatia) एक ऐसा नाम है, जो पिछले कुछ समय से ...