Breaking News

पुलिस ने कॉलेज में फर्जी एडमिशन देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल निर्देशन मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।थाना इकदिल पुलिस ने उ.प्र. गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए शातिर अभियुक्त वेद प्रकाश त्रिपाठी की 6 करोड रूपये संपत्ति को जब्त कर लिया है।

आपको बताते चलें कि जनपद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर अपराध एवं अपराधियों के ख़िलाफ़ जबरदस्त अभियान छेड़े हुए हैं।इसी के तहत क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना इकदिल पुलिस ने जब्ती की कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिर अभियुक्त वेद प्रकाश त्रिपाठी ने माही कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नाम से कॉलेज खोल रखा है जिसमे वह फर्जी तरीके से प्रवेश के नाम पर लाखो की रकम हड़प जाया करता था।थाना इकदिल के प्रभारी निरीक्षक ने उ.प्र. गिरोह बंद अधि. के तहत अभियुक्त वेदप्रकाश त्रिपाठी पुत्र सुंदरलाल त्रिपाठी निवासी माही कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी परमधाम पृथ्वीपुरा थाना इकदिल जनपद इटावा को नामजद किया गया था।थाना इकदिल पुलिस पहले भी इस शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस जाँच के दौरान जानकारी हुई कि अभियुक्त वेद प्रकाश ने माही नाम से कॉलेज खोलकर तथा उसमें लोगों को फर्जी तरीके से दाखिला देकर लोगों से बडी मात्रा में रकम लेकर काफी चल एवं अचल सम्पत्ति एकत्र की गई है। जिसको कुर्क करने के लिए प्रभारी निरीक्षक इकदिल ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की कार्यवाही की स्वीकृति हेतु आख्या जिलाधिकारी इटावा के समक्ष प्रस्तुत की गयी थी।

जिलाधिकारी इटावा से अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की का आदेश जारी होने के बाद थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया। इसके तहत वांछित अभियुक्त वेद प्रकाश की लगभग 33 बीघा जमीन जिसके एक भाग पर माही कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलोजी बना हुआ है, जिसकी कुल कीमत करीब 6 करोड रूपये है को जब्त कर सील कर दिया गया है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...