Breaking News

South Africa के एक नाइट क्लब में हुई 17 लोगों की मौत, मामले की छानबीन में लगी पुलिस

दक्षिण अफ्रीका से रविवार को बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां के ईस्ट लंदन शहर के एक नाइट क्लब में 17 लोग मृत पाए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है।इन सभी लोगों की मौत किस वजह से हुई है, इस बात का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

पूर्वी लंदन के केप प्रांत के किनारे पर स्थित सीनरी पार्क के एन्योबेनी टैवर्न में रविवार की तड़के इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया था.पूर्वी केप पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर टेम्बिंकोसी किनाना ने बताया कि मरने वालों में 18 से 20 साल के युवा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 17 लोग नाइट क्लब के एक स्थानीय केबिन के अंदर मृत पाए गए थे.

उनके मुताबिक, अभी मौत के कारणों का निर्धारण करना जल्दबाजी होगी. डेली डिस्पैच के रिपोर्टर ने कहा कि मरने वालों की संख्या 22 हो सकती है.घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है।घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इस स्तर पर कोई अटकलें नहीं लगाना चाहते हैं, इसलिए हमारी जांच जारी है.

About News Room lko

Check Also

‘महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने संविधान में संशोधन किया’, संयुक्त राष्ट्र में बोलीं कंबोज

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ...