Breaking News

Sports talents को निखारने के लिए मुहिम शुरू

फ़िरोज़ाबाद जिले में Sports talents को निखारने के लिए डिप्टी कलेक्टर की ओर से मुहिम की शुरूआत की गई। इसी सिलसिले में खेल से जुड़े अहम मुद्दों पर खेलकूद प्रोत्साहन समिति की डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न स्तर से खेल के लिए जरूरी मांगों को प्रतिभाओं की जरूरतों को देखते हुए रखा गया। जिससे खेल में अव्वल प्रतिभागियों को निखारा जा सके। इसी क्रम में जिला क्रिकेट प्रशिक्षक विकास पालीवाल ने स्टेडियम मे स्विमिंग पूल के निर्माण व स्टेडियम के दीवार के उच्चीकरण की मांग की।

Sports talents, समिति के सदस्यों का विस्तार जरूरी

क्रीड़ा अधिकारी केपी सिंह ने कहा कि खेल को प्रोत्साहन देने के लिए समिति के सदस्यों का भी विस्तार करने की जरूरत है। ​जिससे खेल में रूचि रखने वालों के साथ अन्य समाजसेवियों का जोडा जा सके। बैठक के दौरान स्पोर्ट्स अधिकारी केपी सिंह, डीआईओएस रितु गोयल, डॉ रामनाथ सुमन, निशांत खरे ने भी डिप्टी कलेक्टर के समक्ष खेल में सुधार से जुडे अपने विचार रखे। डिप्टी कलेक्टर ने कहा खेल को उत्साहवर्धक और प्रतिभाओं को आगे लाने में हर संभव प्रयास किया जायेगा।

रिपोर्ट—फरमान बबलू

यह खबर भी देखें—Karnataka Election: वंशवाद और जातिवाद से हटकर विकास के इन मुद्दों पर लड़ेगी बीजेपी

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...