Breaking News

एक दूसरे को आरोपी ठाहराने से बचे राजनीतिक दल: आकाश सिंह

चन्दौली। कोरोना महामारी के दूसरे की लार में देश में मची हाहाकार के बीच अखिल भारत हिंदू महासभा चन्दौली के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से आरोप-प्रत्यारोप से बचने की सलाह देते हुए करोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इस बार गंभीर संकट के समय विपक्षी दल न सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं। बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने विद्रोह करने का ट्वीट कर दिया जो फिलहाल उचित नहीं है। हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष अकाश सिंह ने माना कि देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार समझ नहीं सकती है। एकाएक ऐसे प्रदेश में आ गई है कि लोगों अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन न मिलने से अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। लेकिन सरकार की इस चूक के बावजूद मौजूदा हालातों को दरकिनार कर कोविड से जूझ रहे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं और अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों की मदद करने के लिए सभी दलों को एकजुट होकर आगे आना चाहिए।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...