रायबरेली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब उत्तराधिकार की राजनीति के दिन लद गए हैं।सई नदी पर बनने वाले कोरचंदामऊ पुल का शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा भारत के संकटकाल में भी पाकिस्तान की भाषा बोलकर सेना का मनोबल तोड़ता रहता है।
उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हो रहा है।सपा बसपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुआ भतीजे की सरकार ने बारी बारी से प्रदेश को कंगाल किया।
सड़क और अस्पताल जैसी जरूरी सुविधाएं भी लोगों को नहीं दी।उन्होंने कहा कि रायबरेली को वीआईपी क्षेत्र कहा जाता है लेकिन यहां कोई भी विकास का काम सोनिया गांधी ने नहीं कराया।एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि दिनेश सिंह के प्रयास के चलते पुल निर्माण को स्वीकृति दी गई है।भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी जिलाध्यक्ष रामदेव पाल बछरावां विधायक रामनरेश रावत सलोन विधायक दल बहादुर कोरी सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया।जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।