Breaking News

बरेका के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

बनारस। कोरोना योद्धा गौरव सम्मान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने आज “कोरोंना योद्धाओ” को कोरोना के खिलाफ जंग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रसंशा पत्र प्रदान किया गया।

इसके अंतर्गत जन सम्पर्क अधिकारी, कर्मचारी परिषद, एस.सी.&एस.टी., ओबीसी एसोसिएशन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा संगठन, भारत स्काउट एंड गाइड, प्रसाशनिक महाप्रबंधक कार्मिक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं कल्याण अनुभाग के मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षको को प्रसंशा पत्र प्रदान किया गया।

संक्रमण के दौरान इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की प्रथम एवं दूसरी लहर के दौरान बरेका ने करीब 500 अधिकारियों व कर्मचारियों की ऐसी टीम तैयारी की है, जो इस प्रकार किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।

विदित हो कि जब कोरोना की दूसरी लहर आयी थी तो बरेका के ये कोरोना योद्धा बिना प्रसाशन के कहे ही अपनी तत्परता एवं सूझबूझ से कोरोना के खिलाफ जंग की तैयारी में लग गए।

उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण के दौरान बरेका के उपर्यक्त टीम के सहयोग से संपूर्ण बरेका परिसर में कोरोना ग्रसित रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार को सहायतार्थ आवश्यकतानुसार दवाई, दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी।

संक्रमित कर्मचारियों व उनके परिजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए उनके घरों तक मेडिकल किट और राहत सामग्री के साथ ही बरेका कर्मचारियों की मदद से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य बनाये रखा और वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रेरित किया गया।

बरेका कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के अतिरिक्त बरेका के आस-पास के गांवों के लोगों को आसानी और कुशलतापूर्वक टीकाकरण किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए खुलेंगे अलग से दवा काउंटर

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए दवा वितरण के अलग काउंटर खुलेंगे। ...