Breaking News

बिधूना सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 45 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

बिधूना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भवती की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच एवं उन्हें समय से इलाज मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 45 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के साथ आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।

सिविल बार एसोसिएशन ने काली पट्टी बांध किया कार्य, मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया

साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अधीक्षक डाॅ. सिद्धार्थ वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। उन्होने बताया कि महिला चिकित्सक डाॅ. पूजा वर्मा के नेतृत्व में एक कैंप का आयोजन कर 45 गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व सभी आवश्यक हीमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, सिलफिस, वजन, वी.पी. आदि की जांचें निःशुल्क की गयीं। इसके अलावा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान, प्रबंधन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित भी किया गया। साथ ही पोषण एवं परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन हेतु काउंसलिंग भी की गयी।

महिला चिकित्सक डाॅ पूजा ने बताया कि 45 गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व सभी आवश्यक जांचे कराई गई। अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है। तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। इसके अलावा टिटनेस का टीका भी लगाया गया और बाद में आयरन, कैल्शियम समेत अन्य आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।

इसके अलावा सामान्य परीक्षण स्टाफ नर्स हेमवती ज्योति व बर्षा पोरवाल द्वारा किया गया। परामर्श व काउंसिलिंग नर्स मेंटर पदम सिंह द्वारा किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की खून एवं यूरिन की जांच एलटी अंकिता त्रिपाठी व अनुपमा सेंगर, एचआईवी एड्स की जांच योगेन्द्र चौहान द्वारा की गयी।

यूपी स्थापना व बालिका दिवस पर हुआ आयोजन, विद्यालय के बच्चों ने बनाई मानव शृंखला में बनाया यूपी का मानचित्र, आकर्षक रंगोली से सबका मन मोहा

दवा वितरण फार्मासिस्ट सचिन कुमार आदि के द्वारा किया गया। डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ पुष्पेन्द सिंह, डॉ सतेन्द्र, डॉ आरजी मिश्रा, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर, अनुपम अवस्थी, विवेक गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, राजकुमार ज्योती की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...