Breaking News

राष्ट्रपति के अपने पैतृक गांव परौंख आगमन पर सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

औरैया। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 25 से 29 जून तक के कानपुर नगर, कानपुर देहात व लखनऊ के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उनकी प्रेजेडेंसियल ट्रेन के औरैया से गुजरने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बैठक कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारत गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का 25 से 29 जून तक जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा लखनऊ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस दौरान राष्ट्रपति महोदय द्वारा 25 जून को दिल्ली से कानपुर नगर तक दिल्ली-हावडा रेल मार्ग के माध्यम से प्रेजेडेंसियल ट्रेन द्वारा यात्रा किया जाना प्रस्तावित हैं।

उक्त रेल मार्ग पर औरैया जिले में धसारा हाल्ट, अछल्दा, पाता, फफूंद, कंचौसी रेलवे स्टेशन स्थित हैं और उक्त रेल मार्ग का लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्र जनपद औरैया में पडता हैं। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को रुट व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, तीनों क्षेत्राधिकारी, रेलवे पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी दिबियापुर, फफूंद, अछल्दा व यातायात प्रभारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...