Breaking News

एसएसपी-एडीएम ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात। महिला सशक्तिकरण अभियान अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान डेरापुर में आज संपूर्ण समाधान दिवस के बाद पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी एवं प्रभारी जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने झंडी दिखाकर आंगनवाड़ी व आशाओं की जागरूकता टीम को रवाना किया।

इस मौके पर अधिकारी द्वय ने उनके साथ कुछ दूर पैदल चल महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर प्रेरित किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस व अन्य विभागों के हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ऋषि कांत राजवंशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव सहित कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...