Breaking News

पेट्रोल की कीमतों में देखने को मिली गिरावट, जानिये आज के महानगरो का रेट

देश में पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गयी और यह एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया जबकि दो दिन घटने के बाद डीजल के दाम आज स्थिर रहे।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 75.70 रुपये प्रति लीटर रह गया। यह 06 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। वहीं, डीजल की कीमत 69.06 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।

कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 10-10 पैसे घटकर क्रमश: 78.29 और 81.29 रुपये रुपये प्रति लीटर रह गयी। चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर आज 78.65 रुपये प्रति लीटर बिका।

डीजल की कीमत कोलकाता में 71.43 रुपये, मुंबई में 72.42 रुपये और चेन्नई में 72.98 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।

About News Room lko

Check Also

GI D Show-2025: एकजुट हुईं डायमंड इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियाँ

Economic Desk। इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) की ओर से आयोजित आईजीआई डी शो- 2025 (GI ...