बीकेटी/लखनऊ। “नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के तहत आज सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरगदी मगठ में नशामुक्त संकल्प सभा का आयोजन किया गया। “नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के बीकेटी में ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को अपनी जिंदगी में कभी किसी प्रकार का भी नशा न करने का संकल्प दिलाया। विद्यालय के सभी बच्चों ने अपनी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती रखने और अपने परिवार को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
ग़ौरतलब हो कि “नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का” के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बख़्शी का तालाब ब्लॉक के 400 गांवों को केंद्रित करके नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान व स्वयंसेवक अभिषेक अवस्थी स्कूल/कॉलेज के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को जागरूक करने का विशेष कार्य कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बरगदी, रामपुर देवरई, महर्षि नगर, भिठौली, छठामिल, रुदही, नगर पंचायत बीकेटी की नई बस्ती, बड़ी बाजार, छोटी बाजार, नगर पंचायत इटौंजा, महोना रोड, गुड़म्बा, महिपतपुर, पहाड़पुर, मवई कलां, देवरई कलां, मामपुर बाना, मदारीपुर, भैंसामऊ व गाजीपुर इत्यादि स्थानों पर संकल्प सभा का आयोजन किया जा चुका है।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के मिशन ‘हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो’ का भरपूर असर बख़्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बीकेटी में “नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का” से जन सामान्य बड़ी तेजी से जुड़ रहा है। एक ओर जहां नई पीढ़ी नशामुक्त रहने का संकल्प ले रही है। वहीं, नशे से पीड़ित तमाम लोग स्वतः नशे की लत छोड़ने का संकल्प कर रहे हैं।