Breaking News

लाइव सैटेलाइट गिराकर भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में दर्ज कराया नाम : पीएम मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति पूरा हो गया है और भारत ने इसके साथ ही अंतिरक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। हमारे वैज्ञानिकों ने लाइव सैटेलाइट को एंटी सैटेलाइट वेपन (A-SAT) से गिराकर भारत का नाम स्पेस पावर के रूप में दर्ज करा एक इतिहास रच दिया है। यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। रूस, अमेरिका और चीन के बाद एंटी सैटेलाइट सफलता पूर्वक लाॅन्च करने वाला भारत चाैथा देश बन गया है।

एंटी सैटेलाइट वेपन का टेस्ट

सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा एंटी सैटेलाइट वेपन का टेस्ट ओडिशा के बालासोर में किया गया।

तरिक्ष में करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर

तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:16 बजे एंटी सैटेलाइट वेपन लाॅन्च किया गया। इस दाैरान सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि एंटी सैटेलाइट ने लांच के सिर्फ तीन मिनट में ही अंतरिक्ष में करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर (Low Earth Orbit) में जाकर इंडियन सैटेलाइट को मार गिराया। इस सैटेलाइल के परीक्षण के समय DRDO के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी भी माैजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...